Ranji Trophy 2024 Final: रणजी ट्रॉफी फाइनल मुंबई बनाम विदर्भ

रणजी ट्रॉफी 2023-24 का फाइनल मुकाबले में 41 बार की चैंपियन मुंबई का सामना विदर्भ से होगा। मुंबई ने तमिलनाडु को हराकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में 48वी बार जगह बनाई जिसमें से उसने 41 बार खिताब भी अपने नाम किया है । जबकि विदर्भ ने पिछली बार की चैंपियन मध्य प्रदेश को हराकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई।

पिछली बार फाइनल मुकाबले में मुंबई को मध्य प्रदेश के हाथो ही हार का सामना करना पड़ा था। ओर विदर्भ की टीम उसी टीम को हराकर रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचीं है। इस बार टूर्नामेंट का यह 89वा संस्करण खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरूआत 1934 में हुई थी।

Ranji Trophy 2024 Final

बात अगर सेमीफाइनल मुकाबले की करे तो मुंबई ने तमिलनाडु को एक पारी और 70 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई उस मुक़ाबले के शतकवीर शार्दुल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। मुंबई  ये मुक़ाबला तीसरे दिन ही जीतकर फाइनल में पहुंच गई थी। वही दूसरी ओर विदर्भ ने मध्य प्रदेश को 62 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई। इस मुकाबले मे विदर्भ के बल्लेबाज़ यश राठौड़ 141 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। अब फाइनल मुक़ाबला 10-14 मार्च को वानखेड़े में खेला जा सकता है क्योंकि MCA के सेक्रेटरी अंजिक्य नायक ने कहा वानखेड़े स्टेडियम मुंबई क्रिकेट का घर रहा है। यहां 50 से ज्यादा सालो से मुंबई के होम मैच हो रहे हैं। टूर्नामेंट की अहमियत को देखते हुए यहां फाइनल कराना चाहिए।

Leave a Comment