MI V/S UPW HIGHLIGHT 14th Match WPL 2024: WPL के 14 वे मुक़ाबले में MI ने UP को 42 रन से हराकर टूर्नामेंट की चौथी जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल मे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

WPL के 14 वे मुक़ाबले में MI ने UP को 42 रन से हराकर टूर्नामेंट की चौथी जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल मे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।161 रनो का पीछा करने उतरी UP की टीम  20 ओवरों में केवल 118 रन ही बना सकी। MI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 160 रन बनाए। MI की ओर से नेट सिवर ब्रंट ने सर्वाधिक 45 रन बनाए और अमेलिया कैर 39 और MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 रन बनाए । UP की ओर से चमारी अट्टापट्टू ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड,और सायमा ठाकुर को एक विकेट मिला । हालांकि MI की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी उसके ओपनर सस्ते में ही पवेलियन लौट गई थी।

MI V/S UPW HIGHLIGHT 14th Match WPL 2024

लक्ष्य का पीछा करने उतरी UP की शुरूआत पूरी तरह से खराब रही और उन्होंने WPL का पावर प्ले का सबसे कम स्कोर बनाया। UP की शबनम इस्माइल की रफ्तार के आगे UP की टीम पूरी तरह से फीकी नज़र आई । UP  की ओर से सभी बल्लेबाज़ शबनम इस्माइल की गेंदबाज़ी के  सामने बिल्कुल ही साधारण लगे भले ही उन्होंने  केवल एक विकेट लिया लेकिन उन्होंने 4 ओवरों में केवल 5 रन दिए और सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने का रिकॉर्ड बनाया।UP की ओर से केवल दीप्ति शर्मा ने 53* रनो की नाबाद पारी खेली परन्तु वो अपनी टीम को जीत नही दिला सकी । MI की और से साईका इसाक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट  नेट सिवर ब्रंट ने 2 विकेट और हैली मैथ्यूज, पूजा वस्त्राकार, संजीवनी संजना व शबनम इस्माइल को एक विकेट मिला।

MI की ओर से नेट सिवर ब्रंट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Comment