WPL का मैच 6 MI की पलटन और UP के योद्धाओं के बीच बुद्धवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में खेला जाएगा। जहां पर यूपी वॉरियर्स का सामना पिछले सीजन की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से होगा । यूपी वॉरियर्स को इस सीजन दोनो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वो अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी वही दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को इस सीजन शुरुआती दोनो मुकाबलों में जीत मिली है और वो जीत अपनी जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी । अगर यूपी वॉरियर्स की बात करे तो वह अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नही कर पाई है। क्योंकि जिस तरह की टीम यूपी वॉरियर्स पेपर पर दिखाई देती है उसके मुकाबले उसका प्रदर्शन बिल्कुल साधारण रहा है। वही मुंबई इंडियंस की टीम ने दोनो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है और प्वाइंट्स टेबल में भी टॉप पर भी मौजूद है।
हरमन और कैर पर फिर रहेगी निगाहें:
मुंबई इंडियंस की ओर से कैप्टन हरमनप्रीत कौर पर फिर से सबकी निगाहें टिकी होंगी क्योंकि इन्होंने दोनो मुकाबलों में शानदार मैच जिताऊ पारी खेली थी और लीग में अब तक इस सीजन की टॉप रन गेटर बनी हुई है। मुंबई की बात की जाए तो उसके सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है। टीम की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया कैर भी शानदार फॉर्म मे है उन्होंने भी दोनो मुकाबलों में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही मुंबई इंडियंस की रफ्तार की सौदागर शबनम इस्माइल भी गेंद से आग उगल रही है। इसलिए यूपी वॉरियर्स के लिए ये मुकाबला आसान नहीं होने बाला हैं
यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाजों को उठानी होगी जिम्मेदारी:
यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाजों को इस मुकाबले में जिम्मेदारी उठानी होगी क्योंकि पिछले दोनों मुकाबलों में यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी बिल्कुल ही साधारण रही है। केवल स्वेता सहरावत ही टीम के लिए कुछ रन बना पाई है । इसलिए यूपी को अपनी बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करना होगा।
गेंदबाज़ी में यूपी को सोफी और ऑलराउंडर दीप्ति से होगी उम्मीद:
यूपी वॉरियर्स को अपनी गेंदबाज़ी में सोफी एक्लोस्टोन और दीप्ति शर्मा से काफी उम्मीद होगी। क्योंकि अभी तक दोनों ही मुकाबलों में इनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। परन्तु हम सब ये जानते है कि ये किस दर्जे की खिलाड़ी है।अगर मुंबई की बल्लेबाजी को रोकना है तो इन दोनो को जिम्मेदारी उठानी होगी।
हैली मैथ्यूज और नेट सिवर ब्रंट की फॉर्म मुंबई के लिए चिंता का कारण:
मुंबई इंडियंस ने अब तक दोनो मुकाबलों मे शानदार प्रदर्शन किया है परन्तु उसकी दोनों स्टार ऑलराउंडरो का फॉर्म मे ना होना मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का कारण बना हुआ है । खासतौर पर हैली मैथ्यूज का प्रदर्शन बिल्कुल ही अच्छा नहीं रहा और उनका फॉर्म मे आना बहुत मुंबई के लिए बहुत ही जरूरी है। नेट सिवर ब्रंट ने भी अभी तक उम्मीद के मुताबिक कुछ खास प्रदर्शन नही किया है मुंबई को उनसे काफी उम्मीद होगी।
यूपी वॉरियर्स को कैप्टन एलिसा हीली और ऑलराउंडर मेक्ग्रा से होगी उम्मीद:
यूपी वॉरियर्स को अपनी कैप्टन एलिसा हीली और ऑलराउंडर ताहिला मैक्ग्रा से काफी उम्मीद होगी क्योंकि इन दोनो खिलाड़ियों में वो क्षमता है किसी भी स्थिति से अपनी टीम को जीत दिला सकती है। और ये बात मुंबई इंडियंस भी अच्छी तरह से जानती है। भले ही इन दोनो खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले दोनो मुकाबलों में अच्छा न रहा हों।।
मुंबई इंडियंस की सम्भावित प्लेइंग 11: हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, हैली मैथ्यूज, कृथना बालाकृष्णन, नेट सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, सजीवन सजना, यास्तिका भाटिया, साइका इशाक, शबनिम इस्माइल।
यूपी वॉरियर्स की सम्भावित प्लेइंग 11: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़।