Tata WPL का पांचवा मैच RCB और GG के बीच मंगलवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में खेला जाएगा। RCB अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। वही दूसरी ओर GG भी अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी। RCB को पिछले मैच में अंतिम गेंद पर जीत मिली थी। इनका पिछला मुकाबला काफी रोमांचक रहा था। GG का पिछला मुकाबला बहुत ही लो स्कोरिंग रहा था और उन्हें MI के खिलाफ 5 से विकेट करारी हार का सामना करना पड़ा था। RCB भी अपना पिछला मुकाबला हारते हारते बची थी। दोनो ही टीमें इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। दोनो ही टीमें के टॉप ऑर्डर को रन बनाने होंगे| क्योंकि दोनों ही टीमो के टॉप ऑर्डर ने पिछले मुकाबलों में रन नही बनाए थे।
RCB को सोफी डिवाइन और एलिस पैरी से होगी उम्मीद:
RCB को विस्फोटक बल्लेबाज सोफी डिवाइन और स्टार ऑलरांडर एलिस पैरी से काफी उम्मीद रहेगी। हालांकि ये दोनो खिलाड़ी पिछले मैच में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। परंतु फिर भी RCB को इन से उम्मीद होगी। सोफी डिवाइन ने पिछले सीजन इसी टीम के खिलाफ 36 गेंदों पर 99 रनो की तूफानी पारी खेली थी और लीग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था। इस मुकाबले में निगाहें स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी पर भी रहेगी क्योंकि भले ही वह पिछले मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाई परन्तु हम सब जानते है कि वे किस दर्जे की खिलाड़ी है। RCB की कैप्टन स्मृति पर भी लोगो की निगाहें रहेगी। क्योंकि इन्होंने हाल ही मे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया था। इनसे भी RCB को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी
GG के बल्लेबाजों को भी दिखाना होगा दमखम:
GG के बल्लेबाजों को इस मुकाबले मे दमदार प्रदर्शन करना होगा। क्योंकि पिछले मुकाबले में GG का कोई भी बल्लेबाज रन नही बना पाया था। सिर्फ कैप्टन बेथ मूनी को छोड़कर कोई भी मुख्य बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाया था और GG को MI के हाथो 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए बल्लेबाजों को इस मुकाबले मे दम दिखाना होगा । क्योंकि दूसरी तरफ RCB की लेग स्पिनर आशा शोभा खतरनाक फॉर्म में दिख रही है। उन्होंने पिछले मुकाबले में UP के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे । जो इस लीग का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था और साथ ही पहला 5 विकेट हॉल भी था।
GG को कैप्टन मूनी और ऑलराउंडर गार्डनर से होगी उम्मीद
GG को अपनी कैप्टन बेथ मूनी और ऑलराउंडर एशले गार्डनर से काफी उम्मीद होगी। क्योंकि पिछले मुकाबले मे भी शुरुआत में ये दोनो खिलाड़ी अच्छी लय में दिखी थी । ये दोनो खिलाड़ी वो क्षमता रखती है जो कही से भी मुकाबले का रुख अपनी ओर खींच सकती है। हरलीन देओल को भी कुछ कमाल करना होगा क्योंकी उनका बल्ला भी अभी शान्त है ।
गुजरात जाएंट्स की सम्भावित प्लेइंग 11: बेथ मूनी (कप्तान/विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, कैथरीन ब्राइस, वेदा कृष्णमूर्ति, रिया मिश्रा, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, लिया ताहूहू, मेघना सिंह, ।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सम्भावित प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, आशा शोभना, एलिस पैरी, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), केट क्रॉस, रेणुका सिंह, सिमरन बहादुर,।