TATA WPL 2024 में आज दोनों टीमें इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी| दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था| दोनों ही टीमों को अपना मैच आखिरी ओवर में गवाना पड़ा था दोनों ही मुकाबले काफ़ी ही रोमांचक थे| क्योंकि दोनों टीम अपना मुकाबला आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ही हार गई थी DC आखरी गेंद पर 5 रन नहीं रोक पायी थी| जिससे उसे हार का सामना करना पड़ा था| वही दूसरी तरफ UP भी आखरी गेंद पर 5 रन नहीं बना पायी थी और उसे भी हार का सामना करना पड़ा था| दोनों ही टीमो को अपनी तेज गेंदबाज़ी को बेहतर करना होगा क्योंकि दोनों टीमो के तेज़ गेंदबाज़ो ने काफी रन लुटाए थे|
कैप्सी पर रहेगी सबकी निगाहे:-
इस मैच में भी सभी की निगाहे एलिस कैप्सी पर रहेगी जिन्होंने पिछले मैच में शानदार 75 रनों की पारी खेली थी| साथ ही दो विकेट भी चटकाए थे| हलाकि वे 1 गेंद पर 5 रन नहीं रोक पायी थी फिर भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था|
UP के ओपनर बल्लेबाज़ को खेलनी होगी बड़ी पारी:-
UP के ओपनर बैट्समनो को शानदार शुरुआत दिलानी होगी| क्यूंकि पिछले मुकाबले में UP के ओपनर्स कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए थे
ग्रेस हैरिस पर रहेगी सभी निगाहें:-
पिछले मुकाबले में UP की तरफ से केवल ग्रेस हैरिस ही कुछ अच्छी नज़र आयी थी| उन्होंने पिछले मुकाबले में 165 के स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाए थे और एक मह्त्वपूर्ण विकेट भी चटकाए था| हलाकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पायी थी|
दिल्ली कैपिटल्स की सम्भावित प्लेइंग 11: मेग लेनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मरिजान कैप, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडेय, तानिया भाटिया (विकेटकीपर),
यूपी वॉरियर्स की सम्भावित प्लेइंग 11: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकुर।