MI V/S GG (WPL 2024): का तीसरा मुकाबला : क्या GG दर्ज कर पाएंगी जीत या MI की पलटन फिर मारेगी बाजी:-

WPL 2024 का तीसरा मैच रविबार को हरमनप्रीत की MI पलटन और बेथ मूनी की गुजरात जाइंट्स के बीच होगा ये मुकाबला मुख्यत: दोनों टीमों के ऑल राउंडरो के बीच होगा क्योंकि दोनों टीमों में ही ऑल राउंडर की भरमार है अब देखना ये होगा| कि कौन सी टीम बेहतर खेल दिखा पाती है अगर पिछले रिकॉर्ड की बात की जाए तो MI  ने पिछले सीजन दोनों बार गुजरात जाइंट्स को हराया था| मुंबई ने अपनी ओपनिंग मैच में पिछले  सीजन की उपविजेता को हराकर डब्ल्यूपीएल 2024 का जीत से आगाज किया है|

वही गुजरात जाइंट्स भी चाहेगी कि उसकी भी शुरुआत जीत से हो क्योंकि पिछली बार भी गुजरात जाइंट्स पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी उसे 5 मैचो में से 4 में हार का सामना करना पड़ा था|

मुंबई इंडियंस की सम्भावित प्लेइंग 11हरमनप्रीत कौर(कप्तान), अमेलिया केर, हैली मैथ्यूज, कृथना बालाकृष्णन, नताली सीवर ब्रंट, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, सजीवन सजना, यास्तिका भाटिया(विकेटकीपर), साइका इशाक, शबनिम इस्माइल।

ताकत :- MI की कप्तान शानदार फॉर्म में है साथ ही यास्तिका भाटिया ने भी पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था MI के आल राउंडर भी शानदार फॉर्म में है MI की पेसर शबनम स्माइल भी अच्छी फॉर्म में है

कमजोरी:- हैली मैथ्यूज का फॉर्म में न होना MI के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द है साथ ही डेथ ओवरों बोलिंग भी MI के लिए चिंता के विषय है

गुजरात जाएंट्स की सम्भावित प्लेइंग 11बेथ मूनी (कप्तान/विकेटकीपर), फ़ोबे लिचफ़ील्ड, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, कैथरीन ब्राइस, काशवी गौतम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, शबनम शकील।

ताकत:- गुजरात जाइंट्स की ताकत उसकी स्टार बल्लेबाज़ फ़ोबे लिचफ़ील्ड और एश्ले गार्डनर है साथ ही कप्तान बेथ मूनी किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकती है

कमजोरी:- गुजरात जाइंट्स की कमजोरी उसकी फास्ट बोलिंग लाइनअप है

Leave a Comment