WPL 2024: दूसरा मैच आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा| सबसे पसंदीदा टीम आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन की सबसे संतुलित टीम यूपी वॉरियर्स के बीच भिड़त होगी| आरसीबी को भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना लीड करेंगी और यूपी वॉरियर्स को ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली लीड करेगी|
पिछली बार जब ये दोनों टीम आमने-सामने टकराई थी| आरसीबी 5 विकेट से जीती थी परन्तु इस बार आरसीबी की राह बहुत मुश्किल होगी| क्युकी इस सीजन यूपी वॉरियर्स पेपर पर सबसे संतुलित टीम नज़र आ रही है|
आरसीबी के लिए आसान नहीं होगा एक्लेस्टोन की फिरकी से पार पाना :-
आज के मैच सभी की महिला क्रिकेट की नंबर बॉलर सूफ़ी एक्लेस्टोन पर रहेगी| आरसीबी की बैटिंग लाइन अप को इनसे बच कर के रहना होगा| क्युकी पिछले साल भी जब इन दोनों का मुकाबला हुआ था तो सौफी टीम की बेस्ट बॉलर रही थी इन्होंने आरसीबी की खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट और दूसरे मैच में 1 विकेट लिया था और साथ ही इनकी इकोनॉमी भी भी भी 4 से कम थी|
क्या यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाज़ों पर भारी पड़ेगी आरसीबी की पेस तिकड़ी या यूपी वॉरियर्स की आल राउंडर जोड़ी करेगी आरसीबी पर पलट वार:-
आरसीबी की पेस तिकड़ी रेणुका ठाकुर , जॉर्जिया वेयरहैम, कैट क्रॉस से यूपी वॉरियर्स को बच कर रहना होगा | क्यूंकि ये तीनो इस सीजन की सबसे खतरनाक पेस बोलिंग लाइन अप दिखयी दे रही है| वहीं दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स की आल राउंडर जोड़ी ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस को कुछ कारनामा करना पड़ेगा क्यों की ये दोनों इस छोटे फॉर्मेट की 2023 की बेस्ट प्लयेर है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), दिशा कसात, सब्बिनेनी मेघना, आशा शोभना, एलिस पैरी, जॉर्जिया वेयरहैम, नैदिन डि क्लर्क, श्रेयंका पाटिल, शुभा सतीश, सोफी डिवाइन, इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, केट क्रॉस, रेणुका सिंह, श्रद्धा पोकारकर, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स।
जिस पर सभी की निगाहें रहेगी:- जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), डैनी व्याट, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अटापट्टू, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पार्श्ववी चोपड़ा, पूनम खेमनार, एस यशश्री, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, लक्ष्मी यादव (विकेटकीपर), अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकुर।
जिस पर सभी की निगाहें रहेगी:- सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा