WPL 2024 semi final RCB VS MI highlights: MI को हराकर RCB फाइनल में

RCB और MI का सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जहां पर RCB ने MI को हराकर WPL 2024 के फाइनल में जगह बना ली है । अब उनका मुक़ाबला 17 मार्च रविवार को DC से होगा।
RCB ने इस रोमांचक मुकाबले में MI को 5 रन से हराया। साथ ही RCB ने इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया।
मुकाबले की बात करे तो RCB ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया लेकिन टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। RCB ने अपने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर केवल 135 रन ही बनाए थे । RCB की ओर से एलिस पैरी ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। MI की ओर से नेट सिवर ब्रंट, हैली मैथ्यूज और साइका इसाक ने 2-2 लिए।

WPL 2024 semi final RCB VS MI highlights
135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI को अच्छी शुरूआत मिली और उन्होने पावर प्ले में 1 विकेट खोकर 39 रन बनाए लेकिन पावर प्ले के बाद RCB की बॉलिंग ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और MI के हाथ से जीत छीन ली । MI की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। RCB की ओर से श्रेयांका पाटिल ने 2 विकेट चटकाए तथा सोफी मोलिनियो, एलिस पैरी, आशा शोभना व जॉर्जिया वेयरहम को 1-1 सफलता मिली।
अब RCB का सामना फाइनल मुकाबले मे DC से 17 मार्च रविवार को इसी स्टेडियम में होगा। साथ ही WPL को इस बार नया चैंपियन भी मिलेगा।

Leave a Comment