WPL के 19वा मुक़ाबला फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया जहां पर RCB ने अपने करो या मरो मुक़ाबले में MI को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है।RCB इस सीजन प्लेऑफ में जाने वाली तीसरी टीम बन गई है।
RCB की कप्तान स्मृति मांधना ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसे RCB के गेंदबाजो ने सही ठहराया और MI को 19 ओवरों में 113 रनो पर ऑल आउट कर दिया। एलिस पैरी 6 विकेट चटकाए जबकि सोफी डिवाइन, आशा शोभना, श्रेयांका पाटिल, तथा सोफी मोलिनियो को 1-1 विकेट मिला |
MI की और से संजीवनी संजना ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए इसके अलावा हैली मैथ्यूज ने भी 26 रन बनाए। MI की ओर से और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। पिछले मैच की हीरो हरमनप्रीत कौर भी गोल्डन डक आउट हो गई।
बल्लेबाज़ी का न्यौता पाकर उतरी MI की शुरूआत तो अच्छी रही थी उन्होने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 43 रन बना लिए थे। लेकिन पावरप्ले के बाद बॉलिंग करने आई एलिस पैरी ने अपने दूसरे ओवर में 2 लगातार विकेट लेकर MI की टीम की कमर तोड कर रख दी। एलिस पैरी ने WPL का सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/19 बनाया।
114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरूआत बहुत ही खराब रही और उसने पावरप्ले मे ही अपने दोनो ओपनर बल्लेबाजों स्मृति मांधना और सोफी मोलिनियो को खो दिया । उसके बाद RCB ने अगले ही ओवर की पहली ही गेंद पर सोफी डिवाइन के रूप में अपना तीसरा विकेट भी गवां दिया। लेकिन उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आई रिचा घोष ने एलिस पैरी के साथ मिलकर मैच का रुख ही बदल दिया इन दोनो ने नाबाद 76 रनो की पार्टनरशिप की और मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। RCB के लिए एलिस पैरी ने40 रन और रिचा घोष ने 36 रन बनाए। MI की ओर से शबनम इस्माइल, हैली मैथ्यूज और नेट सिवर ब्रंट को 1-1 विकेट मिला।
एलिस पैरी के तूफान में उड़ी MI की पलटन:
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में मंगलवार रात को एलिस पैरी नाम का तूफान आया जिसमे MI की पलटन तास के पत्तो की तरह ढह गई एलिस पैरी ने MI के खिलाफ़ करो या मरो मुक़ाबले में 19 रन देकर 6 विकेट लिये और WPL इतिहास की सबसे बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस दी। साथ ही 40 रन भी बनाए।