10.डेल स्टेन (SA)ने 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट चटकाए थे।

9.रविचंद्रन अश्विन(IND)अब तक 100 टेस्ट मैचों में 516 विकेट चटका चुके हैं।

8.कोर्टनी वॉल्श(WI) ने132 टेस्ट मैचों में 519 विकेट चटकाए थे।

7.नाथन लियोन(AUS)अब तक 129टेस्ट मैचों में 527विकेट चटका चुके हैं।

6.ग्लेन मैक्ग्रा(AUS)ने अपने टेस्ट कैरियर में 124मैचों में 563विकेट चटकाए थे।

5.स्टुअर्ट ब्रॉड(ENG) ने अपने टेस्ट कैरियर में167 मैचों में 604विकेट लिए थे।

4.अनिल कुंबले(IND)ने अपने टेस्ट कैरियर के 132मैचों में 619 विकेट लिए थे।

3.जेम्स एंडरसन(ENG) अब तक टेस्ट क्रिकेट में 187मैचों में 700विकेट ले चुके हैं

2.शेन वॉर्न(AUS)ने अपने टेस्ट कैरियर में 145 मैचों में 708विकेट चटकाए थे।

1.मुथैया मुरलीधरन(SL) ने अपने टेस्ट कैरियर में 133 मैचों में 800 टेस्ट विकेट चटकाए है।