WPL के 15वे मुक़ाबले में UP ने टेबल टॉपर DC को एक रोमांचक मुक़ाबले में 1 रन से हरा दिया। मैच की हीरो दीप्ति शर्मा रही जिन्होंने 59 रन बनाए और एक हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए। UP ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन UP के बल्लेबाज़ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 20 ओवरों में सिर्फ 138 रन ही बना पाई थी । UP की ओर से केवल दीप्ति शर्मा 59 रन बनाए । DC की ओर से तितास साधू और राधा यादव को 2-2 विकेट मिले जबकि सिखा पांडे, अरुंधती रेड्डी, जेस जोनासन और एलिस केप्सी को 1-1 सफलता मिली।
138 रन का पीछा करने उतरी DC की टीम को उनकी कप्तान ने शानदार शुरुआत दिलाई और 60 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन की लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई और वो इस सीजन की ऑरेंज कैप होल्डर बन गई है। पारी के 18वें ओवर तक DC की टीम UP पर पूरी तरह से हावी रही लेकिन पारी के 19 वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने आकर पूरे मुकाबले का रुख ही बदल दिया दीप्ति ने उस ओवर में पहली गेंद पर ही सदरलैंड को बोल्ड कर दिया और दूसरी गेंद पर दीप्ति ने अरुंधती रेड्डी को ग्रेस हैरिस के हाथो कैच कराकर अपनी हैट्रिक पूरी की फिर ओवर की चौथी गेंद पर शिखा पांडे को आउट कर मैच का रुख ही बदल दिया।
मैच मे दीप्ति शर्मा ने कुल मिलाकर 4 विकेट लिए जबकि सायमा ठाकुर और ग्रेस हैरिस ने 2-2 विकेट चटकाए तथा सोफी एक्लोस्टोन को भी एक सफलता प्राप्त हुई। 138 रनो का पीछा करने उतरी DC की टीम 19.5 ओवरों में 137 रनो पर सिमट गई। DC को अन्तिम ओवर में 10 रनो की जरूरत थी और क्रीज पर राधा यादव और जेस जोनासन थी और बॉलिंग की कमान ग्रेस हैरिस पर थी ओवर की पहली ही गेंद पर राधा ने छक्का लगाया और अगली गेंद पर राधा यादव ने दो रन लिए अब DC को 4 गेंद पर 2 रनो की दरकार थी लेकिन अगली ही गेंद पर राधा यादव बोल्ड हो गई फ़िर क्रीज पर तानिया भाटिया आई और उस गेंद पर जेस जोनासन रनआउट हो गई अब DC को दो गेंद पर दो रन बनाने थे लेकिन क्रीज पर आई तितास साधू कैच थमा बैठी और DC की टीम ऑल ऑउट हो गई तथा UP ने यह मुकाबला 1 रन से अपने नाम कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है।
दीप्ति ने ली WPL 2024 की पहली हैट्रिक
दीप्ति शर्मा ने WPL 2024 सीजन की पहली हैट्रिक ली दीप्ति शर्मा WPL के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय और ओवरऑल दूसरी खिलाड़ी है । दीप्ति शर्मा से पहले MI की गेंदबाज इसी वोंग ने पिछले सीजन हैट्रिक ली थी। दीप्ति ने अपने तीसरे ओवर की आखरी गेंद पर मेग लेनिंग को LBW आउट किया फिर चौथे ओवर की पहली दो गेंदों पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की ओर अपनी टीम को जीत भी दिलाई।