India vs England 5th test: भारत की स्पिन तिकड़ी के आगे बेबस हुआ बेजबॉल

India vs England का 5वा टेस्ट धर्मशाला में खेला जा रहा है जहां पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत तो अच्छी हुई थी लेकिनजैसे ही कुलदीप यादव गेंदबाज़ी करने आए उनकी की फिरकी के सामने इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बेबस हो गई।कुलदीप यादव ने टी के समय तक 5 विकेट कर झटककर पूरी इंग्लिश टीम की कमर तोड़ कर रख दी बही जडेजा को भी एक विकेट झटका फिर उसके बाद अश्विन ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड को पूरी तरह से बैकफुट पर  धकेल दिया। इंग्लैंड की और से केवल  जैक क्रॉली ही कुछ कमाल कर सके उन्होंने ही अभी तक इंग्लैंड की और से सर्वाधिक 79 रन बनाए हैं हालाकि इंग्लैंड की और से बेन डुकेट , रूट और जॉनी बेयरस्टो को भी अच्छा स्टार्ट मिला परन्तु वो भी उस स्टार्ट को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके टी के समय तक इंग्लैंड का स्कोर ,194-8 है इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स 8 और शोएब बसीर 5 रन  बनाकर क्रीज पर मौजूद है । एक समय पर इंग्लैंड का स्कोर 175-4 था। लेकिन कुलदीप और जडेजा ने लगातार दो ओवरों मे विकेट लेकर इंग्लैंड को पूरी तरह से बेबस कर दिया।

टी के बाद इंग्लैंड की पूरी पारी 218 रनो पर सिमट कर रह गई। रविचंद्रन अश्विन ने अपने 100वे टेस्ट में पहली पारी में 4 विकेट लिए और कुलदीप यादव ने धर्मशाला में पंजा खोला वही रविन्द्र जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इस पारी में एक भी सफलता नहीं मिली।

India vs England 5th test

जॉनी बेयरस्टो  ने पूरे किए टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन:

जॉनी बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ़ पांचवे टेस्ट मे अपने  टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए हैं उन्होंने कुलदीप यादव के खिलाफ छक्का जड़कर अपने 6000 रन पूरे किए। हालाकि जॉनी बेयरस्टो ने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है उन्हे स्टार्ट तो मिला है लेकिन वो अपने स्टार्ट को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके है इस पारी में भी वो केवल 29 रन ही बना सके।

Leave a Comment