DC V/S GG highlights match 10: DC ने लगाई जीत की हैट्रिक GG की लगातार चौथी हार

WPL के मैच 10 में DC ने गुजरात को हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी है वही GG को इस सीजन की लगातार चौथी हार मिली है। इसी जीत के साथ DC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है और GG को अब भी अपनी पहली जीत की तलाश है। इस मुकाबले मे दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर163 रन बनाए। DC की कप्तान मेग  लेनिंग ने शानदार अर्धशतक लगाया। गुजरात की ओर से मेघना सिंह ने 4 ओवरों में 37 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए GG की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 138 रन ही बना सकी ओर  25 रन से मुक़ाबला हार गई। गुजरात की ओर से केवल एश्ले गार्डनर ने ही 40 रन बनाए। उनके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। DC की ओर से राधा यादव और   जोनासन ने तीन तीन विकेट हासिल किए।

 

DC V/S GG highlights match 10

Leave a Comment