क्या UP ले पाएगी RCB से अपनी हार का बदला या फिर RCB लोटेगी अपनी जीत की राह पर:-
WPL का मैच 11 RCB और UP के बीच सोमवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा। जहां पर UP RCB से अपनी हार का बदला लेना चाहेगी वही RCB अपनी जीत की लय पकड़ना चाहेगी । UP को अपने पिछले दोनो मुकाबलो में जीत मिली है वही दूसरी ओर RCB को अपने पिछले दोनो मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा है।
RCB के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन:-
RCB के गेंदबाजों को UP के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकी पिछले दोनो मुकाबलो में RCB की गेंदबाज़ी बिल्कुल ही साधारण रही है। पिछले दोनो मुकाबलों मे RCB के गेंदबाज बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर पाई है क्योंकि RCB के पास इस सीजन का सबसे अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है । RCB को आशा शोभा और रेणुका सिंह से काफी उम्मीद होगी क्योंकि इन दोनो खिलाड़ियों ने ही अभी तक कुछ खास प्रदर्शन किया है।
हैरिस को रोकना RCB के लिए चुनौती:-
RCB के लिए UP की ग्रेस हैरिस को रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी क्योंकि ग्रेस हैरिस अभी तक इस सीजन बहुत खतरनाक फॉर्म में दिखी है । ग्रेस हैरिस फिलहाल इस सीजन की ऑरेंज कैप होल्डर बनी हुई है। ग्रेस हैरिस का स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा है और UP के मिडिल ऑर्डर की जान बनी हुई है। इसलिए उनको रोकना RCB के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी ।
एलिसा पैरी से RCB को होगी ऑलराउंडर प्रदर्शन की उम्मीद:-
RCB को अपनी स्टार ऑलराउंडर एलिसा पैरी से एक ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि उन्होंने पिछले मुकाबले में अच्छी पारी खेली थी लेकिन बॉलिंग में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई थी। इस मुकाबले में एलिसा पैरी को बल्ले ओर गेंद दोनो से अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।
RCB के मिडिल ऑर्डर को बनाने होंगे रन:-
UP के खिलाफ RCB के मिडिल ऑर्डर को रन बनाने होंगे क्योंकी पिछले दोनो मुकाबलों में RCB का मिडिल ऑर्डर ने रन नही बनाए है जिस कारण RCB को हार का सामना करना पड़ा। इसलिए RCB के मिडिल ऑर्डर को अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।
RCB को सोफी डिवाइन से होगी एक बड़ी पारी की उम्मीद:-
RCB को अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ सोफी डिवाइन से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी क्योंकि उनका बल्ला अभी खामोश है। अब तक बल्लेबाजी मे उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन RCB को उनसे एक शानदार शुरुआत की आशा होगी।
RCB की संभावित 11:- स्मृति मांधना, सोफी डिवाइन, एलिसा पैरी, रिचा घोष, सब्बिनेनी मेघना, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया बेयरहम, केट ग्रॉस,रेणुका सिंह ठाकुर, आशा शोभना, सिमरन बहादुर
UP की संभावित 11:- एलिसा हीली, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस,चमारी अट्टापट्टू , दीप्ति शर्मा, स्वेता सहरावत, सोफी एक्लोस्टोन, पूनम खेमनार,अंजली सरवानी, सायमा ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड