UPW VS GG WPL MATCH 8: क्या यूपी वॉरियर्स रख पाएगी अपनी जीत की लय बरकरार या फिर गुजरात जायंट्स खोलेगी अपनी जीत का खाता

WPL का आठवां मैच  यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच शुक्रवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा । यूपी वॉरियर्स को अपने पिछले मुकाबले मे गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। उसने मुंबई को 7 विकेट से हराया था। तो वो चाहेगी उसका जीत का सिलसिला जारी रहे । वही दूसरी ओर गुजरात जायंट्स भी अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी l गुजरात जायंट्स का अब तक का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है वो अपने पिछले दोनो मुकाबले भूलना चाहेगी।

गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजों पर होगी बहुत बड़ी जिम्मेदारी:

अगर गुजरात जायंट्स को ये मुकाबला जीतना है तो उसके बल्लेबाजों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी क्योंकि अब तक हुए पिछले दोनो मुकाबलो में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजों ने बिल्कुल निराश किया हैं। गुजरात जायंट्स का कोई भी  बल्लेबाज़ अब तक एक भी अच्छी पारी नही खेल सका है।

गुजरात जायंट्स के ओपनर्स को दिलानी होगी शानदार शुरुआत:

गुजरात जायंट्स के ओपनर्स बल्लेबाजों को शानदार शुरुआत दिलानी होगी क्योंकि अब तक गुजरात की टीम के ही पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट गिरे है ।इसलिए कप्तान मेग लैनिंग के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी। ओर साथ ही हरलीन देओल को भी उनका साथ निभाना होगा।।

कप्तान एलिसा हीली और किरण नवगिरे पर होगी सबकी निगाहें:

यूपी वॉरियर्स की ओर से कप्तान एलिसा हीली और किरण नवगिरे पर सब की निगाहें होगी क्योंकि इन दोनो खिलाड़ियों ने पिछले मुकाबले मे मुंबई के खिलाफ  पहले विकेट के लिए शानदार 96 रनो की साझेदारी निभाई थी।और मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसलिए यूपी वॉरियर्स को इन दोनो खिलाड़ियों से काफी उम्मीद होगी।

मैक्ग्रा की फॉर्म यूपी वॉरियर्स के लिए चिन्ता:

ऑलराउडर ताहिला मैक्ग्रा की फॉर्म यूपी वॉरियर्स के लिए चिन्ता का विषय बनी हुई है क्योंकि मैक्ग्रा ने पिछले तीन मुकाबलों में केवल 25 रन ही बनाए है वो भी 100 से कम के स्ट्राइक रेट से और साथ ही  करीब 11 की इकोनॉमी से रन दिए हैं और केवल एक ही विकेट प्राप्त किया हैं। ताहिला मैक्ग्रा को इस मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करना होगा वरना उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है।।

UPW VS GG WPL MATCH 8

हैरिस बनाम गार्डनर:

GG और UPW के मुक़ाबले में हैरिस और गार्डनर आमने सामने होगी इन दोनों ऑस्ट्रिलियन खिलाड़ियों की भिड़त देखने लायक होगी क्यूंकि दोनों ही खिलाड़ियों के खेलने का अंदाज़ काफी आक्रामक है और हैरिस इस सीजन काफी खतरनाक दिखाई दे रही है वही गार्डनर का बल्ला अभी खामोश है

यूपी वॉरियर्स की सम्भावित प्लेइंग 11:  एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़,।

गुजरात जाएंट्स की सम्भावित प्लेइंग 11:  बेथ मूनी (कप्तान/विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति दयालन हेमलता, हरलीन देओल, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, लिया ताहूहू, मेघना सिंह ।

Leave a Comment