WPL का सांतवा मैच RCB और DC के बीच गुरुवार को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकाबला शानदार तरीके से जीता था। दोनो ही टीमों के बल्लेबाज शानदार फॉर्म मे दिखाई दे रहे है । सभी को ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है । RCB ने अपने पिछले दोनो मुकाबले जीते हैं। वही DC को भी अपने पिछले मुकाबले मे दमदार जीत मिली थी। DC के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे है। वही दूसरी ओर RCB की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया है । फिलहाल आरसीबी प्वाइंट्स टेबल मे टॉप पर मौजूद है वही दिल्ली कैपिटल तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। अगर देखा जाए तो अब तक दिल्ली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वो ये प्रदर्शन आगे भी जारी रखना चाहेगी। RCB की बात की जाए तो RCB इस सीजन सबकी पसंदीदा टीम नजर आ रही है और उनका प्रदर्शन भी अब तक शानदार रहा है।
शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग को रोकना RCB के लिए चुनौती:
RCB के लिए सबसे बड़ी चुनौती शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग को रोकने की होगी क्योंकि इन दोनो खिलाड़ियों ने पिछले मुकाबले में शानदार अर्धशतक बनाए थे। पिछले सीजन जब ये दोनो टीमें आमने सामने आई थी तो DC ने दोनो बार RCB को हराया था और इन दोनो खिलाड़ियों ने दोनों मुकाबलो में शानदार प्रदर्शन किया था। साथ ही नजर मेरिजान काप पर भी रहेगी जो पिछले मुकाबले मे प्लेयर ऑफ द मैच रही थी
आसान नहीं होगा रेणुका की स्विंग से पार पाना:
DC के ओपनर्स के लिए रेणुका की स्विंग से पार पाना मुश्किल होगा । क्योंकी नई बॉल की जादूगर रेणुका सिंह भी खतरनाक फॉर्म में दिखाई दे रही है। और पिछले मुकाबले में वो प्लेयर ऑफ द मैच भी रही थी।साथ ही RCB की लेग स्पिनर आशा शोभा भी शानदार फॉर्म में है। इसलिए DC के लिए भी यह मुक़ाबला आसान नहीं होने वाला है । RCB के सामने DC के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी।
DC के गेंदबाजों के सामने होगी RCB के बल्लेबाजों की चुनौती:
DC के गेंदबाजों के सामने RCB के बल्लेबाजों की कड़ी चुनौती होगी । RCB के सभी बल्लेबाज़ ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है। इसलिए DC के गेंदबाज़ी आक्रमण के लिए यह मुक़ाबला आसान नहीं होने वाला है।
मेघना और कप्तान स्मृति मंधाना पर होगी सभी की निगाहें :
इस मुकाबले में सभी की निगाहें कप्तान स्मृति मंधाना और सब्बिनेनी मेघना पर टिकी होंगी । कप्तान स्मृति ने पिछले मुक़ाबले में शानदार पारी खेली थी। वही सब्बिनेनी मेघना ने पिछले दोनो मुकाबलो में शानदार पारी खेली हैं और इस सीजन अब तक रनो के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। साथ ही इनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स की सम्भावित प्लेइंग 11: मेग लेनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मरिजान कैप, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडेय, तानिया भाटिया (विकेटकीपर) |
चैलेंजर्स बेंगलुरु की सम्भावित प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, आशा शोभना, एलिस पैरी, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), रेणुका सिंह, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स।